Ram Mandir Bhumi Pujan : राम मंदिर का नींव रख बोले PM Modi - पूरा देश आज भावुक | वनइंडिया हिंदी

2020-08-05 2

Finally, that moment has come, for which the devotees had been waiting for almost five hundred years. Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone for the construction of Ram temple in Ayodhya on Wednesday afternoon. Prime Minister Narendra Modi addressed a meeting after performing Bhumi Pujan of Ram temple in Ayodhya. The special thing is that PM Modi started his address, not with Jayshree Ram, but by raising the slogan of Jai Siyaram. He said that it is my good fortune that I was invited for this program.

आखिरकार वो क्षण आ ही गया, जिसका तकरीबन पांच सौ सालों से रामभक्तों को इंतजार था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार दोपहर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन कर एक सभा को संबोधित किया. खास बात ये है कि अपने संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने जयश्रीराम से नहीं, बल्कि जय सियाराम का नारा लगाकर की. उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया.

#RamMandirBhumiPujan #PMModi #oneindiahindi

Videos similaires